कोलकाता
पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए भाजपा लोखो सोनार बांग्ला अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें अगले पांच साल के लिए पश्चिम बंगाल के भविष्य के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे जाएंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार सुबह 10 बजे इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के तहत दो करोड़ सुझाव इकट्ठे किए जाएंगे, जिनका उपयोग भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना घोषणापत्र तैयार करने में करेगी। इस अभियान में पश्चिम बंगाल के नागरिकों की सीधे हिस्सेदारी होगी क्योंकि भाजपा सीधा उनसे ही उनके सोनार बांग्ला के सपने को लेकर संवाद करेगी।
इस अभियान के लिए सुझाव इकट्ठा करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल होगा. इनमें हर विधानसभा क्षेत्र में एक एलईडी रथ चलाया जाएगा. इस तरह कुल 294 एलईडी रथ होंगे. हर रथ में एक सुझाव पेटी होगी जिसमें लोग लिखित सुझाव डाल सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल, या टैबलेट के जरिए भी लोगों के सुझाव जमा किये जायेंगे.बीजेपी अलग-अलग समुदायों की बैठक भी करने जा रही है. इसमें भी लोगों से सुझाव इकट्ठे किए जाएंगे. इस जनसंपर्क अभियान के जरिये बीजेपी का इरादा न सिर्फ हर विधान सभा क्षेत्र तक पहुंचना नहीं बल्कि ज्यादा से ज्यादा आम मानुष तक पहुंचना है.
Post a comment