नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों ने चुनावों को अपने हक में करने के लिए ताकत झोंक दी है। वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गुरुवार को होने वाली रैली को पुलिस से अनुमति नहीं मिलने की वजह से रद्द कर दिया गया है। रैली को पुलिस की इजाजत न मिलने के बाद असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा फूटा है। ओवैसी ने कहा, 'आदर्श आचार संहिता अब लागू नहीं हुई है। यदि वे हमें इससे पहले भी अनुमति देने से इंकार कर रहे हैं, तो चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष कैसे होगा? नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा रैली कर सकते हैं। कांग्रेस, सीपीएम, टीएमसी रैली कर सकते हैं। हम क्यों नहीं कर सकते?'
Post a comment