कैटरीना कैफ की एक तस्वीर इस वक्त फैंस के बीच काफी चर्चा में है। कुछ फैंस कैटरीना के इस फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनके इस तरीके पर सवाल भी पूछ रहे हैं। इस वक्त कैटरीना अपनी अलग-अलग फिल्मों की तैयारी में जुटी हैं। दरअसल कैटरीना ने स्वेटर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, लेकिन इसका स्टाइल फैंस का ध्यान काफी खींच रही है। इस तस्वीर में स्वेटर के फ्रंट में सेफ्टीपिन लगे हैं और फैंस इससे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। लेकिन कुछ की निगाहों में यह सेफ्टीपिन्स चुभ रहे हैं। एक यूजर ने कैट की स्टाइल की खिंचाई करते हुए लिखा है, 'ये क्या दीदी, आपको भी सेफ्टीपिन्स डालनी पड़ी।' एक ने लिखा है- बहन बटन टूट गई है, थोड़ी जल्दी है...पिन लगा लूं।' एक और यूजर ने उनसे पूछ है, आपको भी कपड़ों में पिन लगानी पड़ रही है।'
कैटरीना से फैंस का सवाल
कैटरीना कैफ की एक तस्वीर इस वक्त फैंस के बीच काफी चर्चा में है। कुछ फैंस कैटरीना के इस फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनके इस तरीके पर सवाल भी पूछ रहे हैं। इस वक्त कैटरीना अपनी अलग-अलग फिल्मों की तैयारी में जुटी हैं। दरअसल कैटरीना ने स्वेटर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, लेकिन इसका स्टाइल फैंस का ध्यान काफी खींच रही है। इस तस्वीर में स्वेटर के फ्रंट में सेफ्टीपिन लगे हैं और फैंस इससे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। लेकिन कुछ की निगाहों में यह सेफ्टीपिन्स चुभ रहे हैं। एक यूजर ने कैट की स्टाइल की खिंचाई करते हुए लिखा है, 'ये क्या दीदी, आपको भी सेफ्टीपिन्स डालनी पड़ी।' एक ने लिखा है- बहन बटन टूट गई है, थोड़ी जल्दी है...पिन लगा लूं।' एक और यूजर ने उनसे पूछ है, आपको भी कपड़ों में पिन लगानी पड़ रही है।'
Post a comment