मुंबई
अप राध शाखा ने अमर नाईक गैंग के एक सदस्य को देशी पिस्तौल मैगजिन के साथ और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने भी शामिल है। पुलिस को शक है कि इस बार भी वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए पिस्तौल और जिंदा कारतूस लेकर पहुंचा था। मामले में अपराध शाखा ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी अमर नाइक गैंग से 90 के दशक से जुड़ा हुआ है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मनीष शेट्टी (50) है। उसने अंधेरी एक एक कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है। दरअसल पढ़ाई करते वक्त वह गिरगांव इलाके में आता जाता रहता था। इसबीच उसकी पहचान वहीं रहनेवाले दशरथ रहाणे से हुई। रहाणे और मनीष काफी करीबी दोस्त बन गए। वहीं पर अमर नाईक का आना जाना था। इसबीच रहाणे का मर्डर हो गया, अमर नाईक और अश्विन नाईक दोनों भाई थे। मनीष पढ़ा लिखा था और अश्विन भी पढ़ालिखा था।
Post a comment