भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पहले तो इंग्लैंड के पांच खिलाड़ियों को आउट किया और इसके बाद तीसरे दिन बल्लेबाजी में शतक भी जड़ दिया। उन्होंने इसके साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।
अश्विन एशिया के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने तीन बार एक पारी में पांच विकेट लेने के साथ-साथ शतक भी जड़ा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान दिग्गज इयान बॉथम ने इस कारनामे को पांच बार अंजाम दिया। वहीं गैरी सोबर्स, जैक कैलिस, शाकिब अल हसन और मुश्ताक मोहम्मद ने दो बार यह कमाल किया है।
Post a comment