मुंबई
मीरा रोड में इडली के 20 रुपए को लेकर हुए विवाद में फूड स्टॉल की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार दुकानदार का तीन ग्राहकों से 20 रुपए को लेकर विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया और इसी में दुकानदार की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मीरा रोड पर वीरेंद्र अमृतलाल यादव इडली सांभर बेचने का काम करते थे। शुक्रवार की सुबह तीन ग्राहकों से 20 रुपए की इडली को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद तीनों वीरेंद्र यादव से मारपीट करने लगे और उसे धक्का दे दिया। जमीन पर गिरे वीरेंद्र के सिर में चोट लग गई। वीरेंद्र को लहूलुहान देख ये तीनों आरोपी फरार गए। घायल वीरेंद्र को आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नया नगर थाना पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
Post a comment