मुलायम गालों के लिए गुड़ का फेसमास्क
गुड़ में ग्लाइकोलिक एसिड होता है, जो त्वचा को मुलायम बनाता है। गुड़ के फेसमास्क से आप खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक छोटे टुकड़े गुड़ को तोड़ कर कटोरी में डालें। अब इसमें 2 चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू डालें और अच्छी तरह मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगा कर रखने के बाद गुनगुने पानी से धो दें। ये फेस मास्क आपकी त्वचा को चमकदार, मुलायम और खूबसूरत बनाता है।
पिग्मेंटेशन को दूर करे
पिग्मेंटेशन यानी दाग-धब्बों को दूर करने के लिए भी आप गुड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार धूप में ज्यादा देर रहने के कारण चेहरे पर सफेद-काले धब्बे बन जाते हैं। इसके अलावा कई बार कुछ अन्य कारणों से भी चेहरे पर दाग आ जाते हैं, जो देखने में खराब लगते हैं। इनसे बचने के लिए आप इस तरह गुड़ का इस्तेमाल करें। सबसे पहले गुड़ को हाथ से दबाकर पाउडर जैसा बना लें। अब 1 चम्मच गुड़ का पाउडर लेकर इसमें 1 चम्मच टमाटर का जूस, 2 चुटकी हल्दी और 5-6 बूंद नींबू का रस मिलाएं। गाढ़ा पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और फिर सादे पानी से धो लें। इससे दाग-धब्बों की समस्या दूर हो जाएगी।
मुंहासों को रोके गुड़
चेहरे पर कील-मुंहासे आमतौर पर 2 कारणों से निकलते हैं, पहला- हार्मोनल बदलावों के कारण और दूसरा- शरीर में गंदे पदार्थों (टॉक्सिन्स) के कारण। गुड़ तो प्राकृतिक डिटॉक्स माना जाता है। रोजाना गुड़ का एक छोटा टुकड़ा खाने से शरीर की सारी गंदगी निकल जाती है और कील-मुंहासों की समस्या ठीक हो जाती है। इसके अलावा खून की गंदगी निकल जाने के कारण त्वचा का रंग भी साफ होता है और दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।
झुर्रियां मिटाता है गुड़
गुड़ में उम्र का प्रभाव कम करने के गुण होते हैं। गुड़ के प्रयोग से आप झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं। तिल के साथ गुड़ को मिलाकर खाने से त्वचा लंबी उम्र तक जवान बनी रहती है और बुढ़ापे के लक्षण त्वचा पर देर से नजर आते हैं। आमतौर पर बूढ़ापन तभी नजर आता है, जब चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं या दाग-धब्बों के कारण चेहरे की चमक खो जाती है। गुड़ और तिल का सेवन चेहरे पर चमक लाता है और झुर्रियों को रोकता है।
Post a comment