जौनपुर
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर जंगल के बगहीडांड़ पुल के समीप शनिवार की देर रात पिकअप और ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य मजदूर घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। चीख पुकार मचने के बाद जानकारी के बाद पहुंंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को अस्पताल भेजा गया। आनन फानन में सभी को निकालकर अस्पताल भेजा तो वहां इलाज के दौरान एक मजदूर ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायलों की हालत चिकित्सकों ने गंभीर बताई है, वहीं दुर्घटना के बाद चारोंं घायल ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती हैं।
गोरखपुर से मजदूरों से भरी पिकअप शनिवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे वाराणसी की ओर जा रही थी। आजमगढ़- गोरखपुर मुख्य मार्ग पर केशवपुर जंगल के समीप बगहीडाड़ पुल के समीप पहुंची थी कि तभी सामने से मोरंग-बालू लदे ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
Post a comment