पटना
बिहार में मार्च से मई के बीच संभावित पंचायत चुनाव का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। दरअसल बिहार पंचायत चुनाव 2021 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के जरिए कराए जाने हैं। राज्य सरकार से प्रस्ताव और ईवीएम खरीद को हरी झंडी मिलने के बाद बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) से ईवीएम खरीद की अनुमति मांगी थी। भारत इलेक्ट्रानिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड से मल्टी-पोस्ट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की खरीद को लेकर ईआईसी की अनुमति देने में कथित रूप से हो रही देरी को लेकर एसईसी ने पटना उच्च न्यायालय का रुख किया है।
मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि हाईकोर्ट में एसईसी ने कहा है कि राज्य मंे पहली बार ईवीएम से होने वाले पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम की खरीद की मंजूरी मिलने में कथित देरी से पंचायत चुनावों के समय पर कराने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। यह चुनाव मार्च से लेकर 15 जून से पहले कई चरणों में पूरा किए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि एसईसी की ओर से रिट याचिका 11 फरवरी को दायर की गई थी और उम्मीद है कि जल्द ही अदालत द्वारा फैसला लिया जाएगा।
बिहार में त्रिस्तरीय ग्रामीण स्थानीय निकायों में कुल 2.58 लाख पदों के लिए चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए राज्य चुनाव पैनल मतदाता सूची को अद्यतन करने, मतदान केंद्रों की पुष्टि करने सहित सुरक्षा और अन्य कई कामों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है।
Post a comment