आगरा
यूपी की ताजनगरी आगरा में बात-बात पर गोली चलने के राज खुल रहे हैं। क्राइम ब्रांच और ताजगंज पुलिस ने हथियारों के तीन सप्लायर पकड़े हैं। वे आगरा में 500 तमंचे और 100 पिस्टल बेच चुके हैं। तीन हजार रुपये में तमंचा और 40 हजार रुपये में पिस्टल बेचा करते थे। तमंचे अलीगढ़ और एटा में ऑर्डर देकर बनवाते थे। पिस्टल मथुरा के गांव हथिया से लाते थे। कारतूस एक गन हाउस से खरीदा करते थे। आरोपियों के पास से 27 तमंचे, दो पिस्टल और 24 कारतूस बरामद हुए हैं। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि कबीरकुंज, आनंद नगर (जगदीशपुरा) निवासी फुरकान, फुरकान उर्फ हकला( सैय्यदपाड़ा, लोहामंडी) और रिजवान उर्फ भूरा (नौबस्ता लोहामंडी) को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों का साथी अलीगढ़, एटा निवासी सोमू फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह अलीगंज एटा से थोक में तमंचे लिया करते थे। एक तमंचे में वे कम से कम एक हजार रुपए का मुनाफा कमाया करते थे।
Post a comment