प्रशासन ने एक घंटे में खाली कराई जगह
गोरखपुर
सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर हैं। गुरुवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान गोलघर खोवा मण्डी निवासी राजेंद्र यादव की पीड़ा सुनकर वह बिफर गए। उन्होंने वहां मौजूद एडीएम सिटी से कहा-‘मैंने स्वयं 10 साल पहले खड़े होकर मकान खाली करा राजेंद्र यादव को कब्जा दिलाया था। आपने बिना तथ्यों की जांच-परख किए माफिया को कब्जा दिला दिया। मकान भी ध्वस्त कर दिया। सीएम से इतना सुनना था कि प्रशासन तत्काल अलर्ट हो गया। एक घंटे के अंदर अवैध कब्जा हटवा दिया। यहीं मौके पर रखी ईंटें, सीमेंट, बालू और गिट्टी आदि भी नगर निगम की गाडि़यों से उठवा दिया।
सीएम के आदेश पर प्रशासन के ये तेवर देख अवैध कब्जे का आरोपी प्रभाकर द्विवेदी अपने करीबियों के साथ फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार खोवा मण्डी निवासी राजेंद्र यादव पुत्र भीम यादव ने 1983 में रजिस्टर्ड बैनामा लिया था। बैनामा के बाद वह जमीन पर 40 वर्षो से काबिज थे। इस बीच प्रभाकर द्विवेदी नाम के एक व्यक्ति ने उनकी जमीन की चौहद्दी दिखा कर जमीन लिखवा ली। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह कर उनके मकान को ध्वस्त कराकर आरोपी प्रभाकर ने कब्जा भी ले लिया।
Post a comment