नई दिल्ली
फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGII) ने हेल्थ सुपर सेवर के लॉन्च की घोषणा की, जो प्रीमियम पर छूट की पेशकश करने वाला एकदम अनोखा इंश्योरेंस प्रोडक्ट है। इसके तहत प्लान के पहले/ दूसरे वर्ष में कोई क्लेम नहीं किए जाने की स्थिति में, पॉलिसी अवधि के आने वाले वर्ष (वर्षों) में लागू प्रीमियम पर 80 ूफीसदी छूट दी जाएगी। FGII की ओर से दो वैरिएंट्स, यानी 1X और 2X में इस प्रोडक्ट का प्रस्ताव दिया जा रहा है। हेल्थ सुपर सेवर 1X योजना के तहत, प्लान के पहले वर्ष में कोई क्लेम नहीं किए जाने पर अगले वर्ष में लागू प्रीमियम पर 80 फीसदी की छूट दी जा रही है। जबकि हेल्थ सुपर सेवर 2X योजना के तहत, प्लान के शुरुआती दो वर्षों में कोई क्लेम नहीं किए जाने पर, अथवा पहली बार क्लेम किए जाने तक पॉलिसीधारक को प्लान के अगले दो वर्षों के लिए प्रीमियम पर 80 फीसदी की छूट मिल सकती है। इसके अलावा, यदि परिवार के दो या दो से अधिक सदस्यों को व्यक्तिगत बीमा राशि के आधार पर कवरेज दी गई है तो उस स्थिति में पॉलिसी पर 10 फीसदी की अतिरिक्त पारिवारिक छूट दी जाती है। इस प्रोडक्ट के तहत 1 दिन की आयु के नवजात शिशु से लेकर 70 वर्ष तक की उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को कवरेज दी जाती है। इस अवसर पर श्री अनूप राउ, एमडी एवं सीईओ, फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस ने कहा कि यह प्रोडक्ट सचमुच बेजोड़ है। पॉलिसी के पहले साल में कोई क्लेम नहीं किए जाने पर ग्राहक को अगले साल प्रीमियम में 80फीसदी की छूट मिलती है। हर बात को स्पष्ट एवं मोटे अक्षरों में लिखा गया है जिसमें किसी प्रकार की कोई शंका या शक की गुंजाइश नहीं है।
Post a comment