मुंबई सहित महाराष्ट्र में तेज रफ्तार
नई दिल्ली
फरवरी महीने से ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे साफ है कि देश वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। ये बातें सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर देश में 100 दिनों तक जारी रह सकती है, बैंक 15 फरवरी के बाद से संक्रमण के मामलों की गिनती कर रहा है। बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 23 मार्च तक के ट्रेंड्स के आधार पर कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले 25 लाख तक हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी की शुरुआत से देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है। गुरुवार को मुंबई में 5504 नए केस सामने आए। महाराष्ट्र केस के मामले में पहले स्थान पर है। प्रतिदिन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 23 मार्च तक के रुझानों को देखें तो देश में कोरोना की दूसरी लहर के कुल मामले 25 लाख तक हो सकते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी लहर का चरम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में देखने को मिल सकता है।
" एनडीटीवी के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन का कोई खास प्रभाव नहीं दिख रहा है और कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण ही इस लड़ाई में एक मात्र उम्मीद नजर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र और पंजाब जैसे राज्यों में यह दिख भी रहा है।
Post a comment