मुंबई
रेनॉ इंडिया ने देश में अपनी डीलरशिप्स पर अपनी नई परिवर्तनकारी गाड़ी रेनॉ काइगर की बिक्री और डिलीवरी की घोषणा कर दी है। यह स्मार्ट, स्पोर्टी और स्टनिंग कार जो कि चार मीटर से कम के एसयूवी वर्ग में रेनॉ की उपस्थिति को और भी बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, भारत के मोटर वाहन उद्योग में नए आयाम निर्धारित करने की राह पर शान से बढ़ रही है। इसकी बिक्री शुरू होने के पहले दिन ही पूरे भारत में ग्राहकों को 1100 से अधिक रेनॉ काइगर कारें डिलीवर की गईं। रेनॉ इंडिया ऑपरेशंस के राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, वेंकटराम ममिलापल्ले ने डिलीवरीज़ शुरू होने का जश्न मनाते हुए कहा कि काइगर के साथ, रेनॉ ने एक और सफल उत्पाद को पेश किया है, जिसे भारत के मोटर वाहन के बाज़ार के मर्म के लिए बनाया गया है। काइगर का जोश से भरा स्वागत करने के लिए हम अपने ग्राहकों का और उनके अपार सहयोग के लिए अपने डीलर पार्टनर्स का शुक्रिया अदा करते हैं।
Post a comment