नई दिल्ली
दिल्ली में शराब के सेवन के लिए न्यूनतम उम्र घटाकर 21 साल की जाएगी। इसके साथ ही अब दिल्ली में शराब की नई दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी। मंत्रिमंडल ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार दिल्ली में शराब की कोई भी दुकान संचालित नहीं करेगी। सिसोदिया ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने शराब माफिया पर अंकुश लगाने के लिए बड़ा फैसला किया है। उन्होंने दिल्ली की लिकर पॉलिसी में बदलाव करके उन सारे फैक्टर्स को हटाया जा रहा है, जिनकी वजह से शराब माफिया अपना कारोबार चलाते हैं।
Post a comment