मुंबई
महाराष्ट्र की प्रमुख बिजली प्रदाता कंपनी महावितरण ने महाकृषि ऊर्जा अभियान के तहत आठ लाख छह हजार 105 बिजली बिल बकाएदारों को 255 करोड़ दो लाख रुपए की रियायत दी है। महाकृषि ऊर्जा अभियान के तहत मूल बिजली बकाए में से 50 प्रतिशत राशि का भुगतान करके ग्राहकों ने शत प्रतिशत बिजली बिल बकाए से मुक्ति पाई है। कृषि पंप किसानों को बड़े पैमाने पर राहत मिली है। बिजली बिल बकाए की राशि में 66 फ़ीसदी छूट दी जा रही है। इसमें 44 लाख 44 हजार 165 किसानों की कुल 45 हजार 780 करोड़ 19 लाख रुपए के कुल बकाए में से 10 हजार 421 करोड़ रुपए की छूट दी गई है। इसी तरह चार हजार 672 करोड़ 81 लाख रुपए के ब्याज व विलंब शुल्क में छूट दी गई है। इस योजना के अनुसार कृषि ग्राहकों के पास 30 हजार 693 करोड़ 55 लाख रुपए संशोधित मूल बकाया है। अभियान के तहत बकाएदारों ने 330 करोड़ 42 लाख रुपए बिजली बिल का भुगतान किया है।
Post a comment