जयपुर
राजस्थान के झुंझुनू जिले में कोर्ट ने नजीर पेश करते हुए पांच साल की बच्ची से रेप के मामले में सिर्फ 26 दिनों में सुनवाई पूरी कर ली और फांसी की सजा सुना दी। ए प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (पोस्को) कोर्ट में यह सुनवाई चली। पुलिस ने बताया कि कोर्ट का पूरा प्रोसेस सिर्फ 26 दिनों तक ही चला। न्यायाधीश सुकेश कुमार जैन ने बुधवार को सजा सुनाते हुए कहा, ''सुनवाई के दौरान, अदालत ने तुम्हारी आंखों में एक बार भी पश्चाताप नहीं देखा। अगर तुम्हारी आंखों में पश्चाताप होता, तो सजा कुछ और होती।''
Post a comment