नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर जाएंगे। पीएम 26 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे, जहां वे पड़ोसी देश को साल 1971 में मिली आजादी के 50 वर्ष पूरे होने के सिलसिले में रखे गए कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने दी। 15 महीनों में पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा होगी। यह यात्रा बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों पर नई दिल्ली के प्रयासों को दिखाती है, जिसे पीएम मोदी ने भारत की पड़ोस की नीति को 'एक महत्वपूर्ण स्तंभ' बताया है।
उन्होंने पिछली बार नवंबर 2019 में विदेश यात्रा की थी, जिसके बाद कोरोना महामारी की शुरुआत हो गई थी और फिर अगले साल सभी यात्राओं को रद्द करना पड़ा था।
Post a comment