मुंबई
राज्य में मंगलवार को कोरोना के 7863 नए मामले सामने आए हैं जबकि 54 मौतें हुई हैं. इसी तरह से मुंबई में एक दिन में कोरोना के 849 नए मामले सामने आए और दो की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल मरीजों की संख्या 21,69,330 पहुंच गयी है. साथ ही राज्य में अब तक कुल 52,238 मौत हुई है। राज्य में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 79,093 है। मुंबई में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 849 नए केस मिले हैं। जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। मुंबई में अब तक कुल 3,27,621 मामले सामने आये है। जबकि अब तक कुल 11,481 लोगों की मौत हुई है। आज 6,332 मरीज ठीक होकर घर गए है। अब तक ठीक होने वाले मरीजों कि कुल संख्या 20,36,790 हो गयी है।
मुंबई के 29 निजी अस्पतालों में टीकाकरण की मंजूरी
टीकाकरण के कामों को गति देने के लिए 29 निजी अस्पतालों को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान की गयी है जिनके नाम इस प्रकार हैं. श्रुषा अस्पताल, के जे सोमैया अस्पताल, नानावटी अस्पताल वोकहार्ड अस्पताल, सर एच. एन. रिलायंस अस्पताल, सैफी अस्पताल, हिंदुजा अस्पताल, हीरानंदानी अस्पताल, कौशल्या मेडिकल फाउंडेशन ट्रस्ट, मसिना अस्पताल, होली फेमली अस्पताल, रहेजा अस्पताल, लीलावती अस्पताल, गुरुनानक अस्पताल, बॉम्बे अस्पताल, ब्रिचकैंडी अस्पताल, भाटिया अस्पताल, ग्लोबल अस्पताल, सर्वोदय अस्पताल, जसलोक अस्पताल, करुणा अस्पताल, एच जे दोषी हिंदु महासभा अस्पताल, एस आर सी चिल्ड्रेन अस्पताल, कोकिला बेन अस्पताल, बदानी जैन अस्पताल, सुराणा सेठिया अस्पताल, होली स्प्रीट अस्पताल तथा टाटा अस्पताल।
Post a comment