दो को छोड़ने के लिए सिपाही ने मोबाइल पर मंगवाए 20 हजार
रजौली (नवादा)
उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली में जांच चौकी पर रविवार की अल सुबह वाहन जांच के दौरान एक बस से लगभग 45 किलो गांजा बरामद किया। इसके साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इसी बीच एक ऐसी बात सामने आई जिसने उत्पाद विभाग की किरकिरी करा दी। आरोप है कि इनमें से दो को छोड़ने के एवज में एक सिपाही ने डील कर ली। अपने फोन पे एकाउंट पर 20 हजार रुपये मंगवा लिए।
उत्पाद टीम का नेतृत्व कर रहे हैं निरीक्षक रामप्रीति कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार झारखंड की ओर से आने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में झारखंड से आ रही रांची से बेतिया जा रही जय माता दी (जेएच 01 सीसी 4581) बस को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान पांच बैग में रखा 45 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके बाद बस के चालक व कंडक्टर की पहचान पर बस में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए धंधेबाजों में पश्चिम चंपारण के बेतिया अंतर्गत रुपई टांड़ थाना भितहा निवासी स्व. भोज पटेल के पुत्र प्रेम पटेल, बृजेंद्र यादव के पुत्र प्रिंस कुमार, अर्जुन कुशवाहा के पुत्र भोला कुशवाहा, योगेंद्र यादव के पुत्र छोटू यादव एवं उमेश कुमार गुप्ता के पुत्र सुदर्शन गुप्ता शामिल हैं।
Post a comment