नोएडा
दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिले में 24 घंटे के अंदर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत सात लोगों ने सूइसाइड कर लिया है। जिले में खुदकुशी करने के इतने मामले सामने आने के बाद पुलिस सकते है।
पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने के ज्यादातर मामलों में कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में स्थित अजनारा हैरीटेज सोसाइटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियन तबरेज खान (45) ने मंगलवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि खान गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में काम करते थे और उन्होंने अपनी कंपनी के लिए कोई प्रोजेक्ट तैयार किया था, जो रिजेक्ट हो गया था। इस वजह से वह मानसिक तनाव में थे।
अधिकारी ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसायटी में रहने वाली 20 वर्षीय युवती कुमारी पार्थवी चंद्रा ने सोमवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
Post a comment