नई दिल्ली
रिलायंस कैपिटल की 100% सहायक कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (आरजीआई) ने रिसर्च एजेंसी नेल्सन द्वारा कमीशन किया गया एक सर्वेक्षण संचालित किया है जिसका उद्देश्य यह समझना था कि जब बात हेल्थ इंश्योरेंस में निवेश की हो तो महिलाओं का व्यवहार और सह-भागिता किस प्रकार की होती है। आरजीआई का लक्ष्य मिलेनियल महिलाओं में आर्थिक समझदारी और स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है। इस रिपोर्ट में यह दर्शाया गया है कि 98% महिलाओं को लगता है कि हेल्थ इंश्योरेंस में कई और महिला केंद्रित हेल्थ एड-ऑन्स जैसे मेन्स्ट्रुएशन (माहवारी) / हार्मोन संबंधी समस्या, पीसीओडी उपचार, पोस्टपार्टम सिंड्रोम से जुड़ी मानसिक बीमारी और ओस्टियोपोरोसिस (हड्डी का रोग) का उपचार शामिल किया जाना चाहिए। कार्यस्थल हो या घर, दोनों जगह उनकी लगातार बदलती भूमिकाओं को देखते हुए महिलाओं का स्वास्थ्य बहुत ज्यादा प्रभावित होता है, जिसकी वजह से हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।
Post a comment