मुंबई
विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खानीवडे गांव में एक युवक ने एक ही परिवार के चार लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में चारों लोग जख्मी हैं। वारदात के बाद युवक ने खुद के हाथ की नस काट दी। गांव वालों की शिकायत पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई। जानकारी के अनुसार मुंबई अहमदाबाद हाइवे से सटे खानीवडे गांव निवासी माननी राजेश तरे (17) ने पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बहन मानसी ने गांव के रहने वाले सूरज आम्बेकर नामक युवक का मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर दिया था। जिससे वह काफी नाराज था। इसी के चलते शनिवार को वह चाकू लेकर हमारे घर में घुस आया और मुझ पर (माननी तरे), मनाली तरे, रमेश तरे और अंजली तरे पर चाकू से कई वार कर दिए। इस दौरान चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। इस बीच सूरज बाथरूम में गया और चाकू से अपने हाथ की नस भी काट दी। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Post a comment