मुंबई
पालघर जिला स्थित वसई पश्चिम के पापड़ी इलाके में तीन लोगों को बीएमसी में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शख्स को वसई पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को वसई कोर्ट में पेश किया। इस दौरान शख्स पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना से पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस फरार शख्स की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार पापड़ी गांव निवासी शहबाज रफीक मंसूरी (37) ने पुलिस को बताया कि नालासोपारा पश्चिम टाकीपाडा निवासी बशीर इब्राहिम शेख (51) ने फरवरी 2021 में मंसूरी व उसके दो रिश्तेदारों को बीएमसी में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की। इस बीच शेख ने मंसूरी को बीएमसी का नकली पहचान पत्र व नौकरी का फर्जी ऑफर लेटर भी दिखाया। इस तरह शेख ने थोड़ा थोड़ा करके मंसूरी से लगभग 86 हजार रुपए ठग लिए। मंसूरी को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने 15 मार्च को वसई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। 17 मार्च को पुलिस ने शेख को गिरफ्तार किया और शुक्रवार को वसई कोर्ट में पेश किया। इस बीच शेख पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना से पुलिस सुरक्षा पर तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि कोर्ट परिसर में सैकड़ों लोगों के बीच आरोपी का भाग जाना आश्चर्य की बात है। जबकि कोर्ट परिसर में हर वक्त पुलिस मौजूद रहती है।
Post a comment