नमक के पानी से नहाएं
गर्मियों में पसीने की दुर्गंध से राहत पाने के लिए सबसे पहले सुबह उठकर नमक के पानी से नहाएं। नमक आपके शरीर में मौजूद गंदगी को साफ करता है। साथ ही यह आपकी स्किन से हानिकारक तत्वों और ऑयल को सोखने का कार्य करता है। गर्मियों में सॉफ्ट, स्मूद और चमकदार स्किन के लिए नमक के पानी से नहाएं। नमक पानी को तैयार करने के लिए 1 बाथ टब में करीब 1 कप नमक डालें। इस नमक को पानी में अच्छी तरह घुलने दें। अब इस पानी में करीब 20 से 25 मिनट के लिए बैठ जाएं।
पसीने की बदबू के लिए इस्तेमाल करें सॉल्ट स्क्रब
गर्मियों में स्किन से जुड़ी परेशानी से राहत पाने के लिए नमक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। गर्मियों में पसीना काफी ज्यादा आता है। पसीने की बदबू से निजात पाने के लिए आप नमक से तैयार स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस स्क्रब को तैयार करने के लिए आप समुद्री नमक या फिर सेंधा नमक का इस्तेमाल करें। नमक स्क्रब तैयार करने के लिए सबसे पहले अपने जरूरत के अनुसार नमक लें। इसमें बादाम तेल, नारियल और जैतून तेल 1-1 चम्मच डालें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें। इस स्क्रब को खुशबूदार बनाने के लिए आप इसमें पुदीने की पत्तियां या फिर गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को डाल सकती हैं। इससे आपको काफी बेहतर फील होगा। इसके बाद इस स्क्रब को पूरे शरीर पर लगाएं। करीब 10 से 15 मिनट तक स्क्रबिंग करें। ध्यान रहे कि आपको स्क्रबिंग करते समय ज्यादा प्रेश नहीं करना है। स्क्रबिंग करने के बाद सादे पानी से नहा लें। सप्ताह में 2 बार ऐसा करने से आपके शरीर से पसीने की बदबू गायब हो जाएगी।
स्किन पोर्स को साफ करे सॉल्ट टोनर
गर्मियों में हमारी स्किन काफी ज्यादा ऑयली हो जाती है। जिसके कारण कील-मुंहासों की परेशानी होने लगती है। ऐसे में नमक से तैयार टोनर का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतर होगा। सॉल्ट टोनर के इस्तेमाल से स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया नष्ट हो सकते हैं। नमक टोनर तैयार करने के लिए 150 मिली लीटर पानी लें। इस पानी को गुनगुना करके इसमें 1 चम्मच समुद्री नमक मिलाएं। जब पानी में नमक अच्छे से घुल जाए, तो इसे एक स्प्रे बॉटल में भर दें। इसके बाद दिन में 2 से 3 बाद इस टोनर को अपने चेहरे पर छिड़कें।
Post a comment