चंद्रकांत पाटिल का दावा
मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत मामले एवं मुकेश अंबानी की एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने के आरोप में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वझे को लेकर महाविकास आघाड़ी सरकार पर भाजपा आक्रमक हो गई है। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे और मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह को पद से हटाने की मांग के बीच मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि पूजा चव्हाण मामले में राज्य के एक मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे चुके है। सरकार पर गहराए संकट को देखते हुए दो दिन के भीतर एक और मंत्री का इस्तीफा लिया जाएगा। पाटिल ने कहा कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वझे मामले में ठाकरे सरकार कमर कसते हुए दिखाई पड़ रही है। इस पूरे मामले की जांच दो एजेंसियां कर रही हैं। इसमें केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राज्य पुलिस विभाग की एटीएस शामिल हैं। मुझे पूरा उम्मीद है कि यह दोनों एजेंसिया मामले को सुलझाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में सफल होगी। पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में वन मंत्री संजय राठौड़ के इस्तीफे के बाद अब गृह मंत्री अनिल देशमुख विपक्ष के निशाने पर हैं। जबकि वझे मामले में गृहमंत्री अनिल देशमुख के विभाग बदलने की चर्चा को राकांपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री जयंत पाटिल ने खारिज कर दिया है।
Post a comment