मुंबई
उपनगर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव के पिता हरिवंशलाल श्रीवास्तव का हाल ही में बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया। श्रीवास्तव की तेरहवीं पर 16 मार्च की शाम छह बजे से जीटीबी नगर, सायन कोलीवाडा के सेंट्रल रेलवे वेलफेयर हॉल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नगर सेवक रामदास कांबले, पूर्व नगरसेवक किशन मिस्त्री, कांग्रेस नेता अमित शेट्टी, धर्मराज पांडेय, मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे , पत्रकार जीवन तांबे, कपिलदेव खरवार, पत्रकार अभय मिश्र, मनोज जायसवाल, रंजीत गुप्ता, राज पांडेय, दीपक आढाव, मनोज कुलकर्णी, सरदार उत्तम सिंह हरजाई, श्रीवास्तव के परिवार के राजबंशलाल श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव उपस्थित थे, जबकि विधायक प्रकाश फातर्पेकर, राजा उडेयार, निलेश नानचे, डॉ. सत्तार खान, प्रमोद शिंदे, सुभाष मराठे, यतीन सालवी आदि ने फोन पर शोक प्रकट किया।
Post a comment