पुणे
चार मैचों की -टेस्ट सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज अब बीती बात हो चुकी है। दोनों में बाजी टीम इंडिया के हाथ जरूर लगी, लेकिन इससे वनडे सीरीज के विजेता का अनुमान लगाना भूल साबित हो सकती है। दोनों टीमें अब 50 ओवर प्रारूप में एक-दूसरे का सामना करेंगी। ऐसे में दर्शकों को भी रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज मंगलवार 23 मार्च से शुरू होगी। सीरीज के सभी मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच पुणे में खेले गए इकलौते वनडे में बाजी भारत के नाम रही है। जहां तक कुल वनडे की बात है तो भारत-इंग्लैंड की टीमें इस प्रारूप में 100 बार टकराईं हैं, जिनमें 53 मैच भारत ने जीते, जबकि 42 इंग्लैंड ने। दो मुकाबले टाई रहे तो तीन का नतीजा नहीं निकल सका।
धवन पर रहेंगी सभी की निगाहें
भारतीय टीम मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में जीत से शुरुआत करने की कोशिश करेगी, जिसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने टेस्ट और टी-20 में जीत से शुरुआत की थी, लेकिन इन दोनों प्रारूपों में वह लय बरकरार रखने में नाकाम रहा था। अब इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम अपनी इन कमियों को दूर करके दौरे का सकारात्मक अंत करना चाहेगी। धवन के लिये विशेषकर यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है। यह 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज अहमदाबाद में पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा, जिसके बाद उन्हें अन्य मैचों में मौका नहीं दिया गया। भारत के पास शीर्षक्रम में कई विकल्प मौजूद हैं। शुभमन गिल अभी टीम में हैं, जबकि पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल भी अपना दावा पेश कर रहे हैं और ऐसे में धवन के लिये यह मैच अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा। रोहित ने टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया था और वह अपनी इस फार्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। वनडे प्रारूप में धवन को अपनी पारी का संवारने का समय मिल जाता है और ऐसे में दिल्ली का यह अनुभवी बल्लेबाज मंगलवार को फार्म में वापसी करने की कोशिश करेगा। जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो वह इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 विश्व कप की अपनी तैयारियों को ही आगे बढ़ाएगी।
Post a comment