100 करोड़ मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग
मुंबई
गुरुवार को गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूलने के आरोप की जांच सीबीआई से कराने के लिए मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमवीर सिंह ने मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की. सिंह ने मामले की जल्द सुनवाई की मांग की है. इसके साथ याचिका में परमबीर वीर सिंह ने न्यायालय से मुंबई पुलिस आयुक्त पर उनकी बदली को लेकर निकाले गए आदेश को रद्द करने की मांग की है.
बता दें कि इसके पहले 100 करोड़ रुपए वसूली मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर परमबीर सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया था. बुधवार को सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने परमवीर सिंह की याचिका ख़ारिज करते हुए उन्हें हाईकोर्ट जाने का आदेश दिया था, जिसके बाद गुरुवार को परमवीर सिंह ने गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ रुपए वसूली मामले में सीबीआई जांच की मांग करते है हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में परमवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि विस्फोटक रखने के मामले में गिरफ्तार पुलिस एपीआई सचिन वझे सीधा गृहमंत्री देशमुख के संपर्क में था। देशमुख ने फरवरी में अपने घर पर वाजे से मीटिंग की थी। देशमुख ने वझे को हर महीने 100 करोड़ रुपए की उगाही करने को कहा था। उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि इस सच्चाई को सामने लाने के लिए अनिल देशमुख के घर का सीसीटीवी फुटेज जल्द जब्त किया जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर परमवीर सिंह के आरोप की जांच की मांग
इधर गृहमंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को पत्र लिखकर उनके ऊपर परमवीर सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच की मांग की है. देशमुख ने पत्र में कहा है कि पूर्व पुलिस आयुक्त द्वारा मुझ पर लगाए गए आरापों की जांच करवाकर 'दूध का दूध, पानी का पानी' मुख्यमंत्री करें। बता दें कि बुधवार की रात गृहमंत्री द्वारा लिखित पत्र मीडिया में वायरल की गई थी जिस पर 21 मार्च की तारीख दिखाई गई है.
Post a comment