नई दिल्ली
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में हाफ सेंचुरी मारने वाले ईशान किशन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ईशान किशन की बल्लेबाजी को देखकर लगा कि वो इंटरनेशनल मैच में नहीं, बल्कि आईपीएल में खेल रहे हैं। क्रिकबिज के एक शो में उन्होंने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच के बाद ये बयान दिया। भारत ने विराट कोहली के नॉटआउट 73 और ईशान किशन के 56 रनों की बदौलत इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की
टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। वीरेंद्र सेहवाग ने ईशान की बल्लेबाजी पर कहा, Òईशान किशन ने जो पारी खेली, उसने सबके ऊपर से दबाव हटा दिया। जब भी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रन बनाते हैं तो नीचे वालों के लिए आसान हो जाता है। मुझे उनके बारे में ये बात अच्छी लगी कि वो ये सोचकर नहीं खेल रहे थे कि इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। शायद वो सोच रहे थे कि वो आईपीएल में खेल रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने शॉट्स खेले वो देखकर लग रहा था कि वो आईपीएल या दूसरे टी-20 फॉर्मेट्स में खेलते हैं, वैसे ही खेल रहे हैं।Ó
Post a comment