मुंबई
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गार्मिन लिमिटेड की एक यूनिट गार्मिन इंडिया ने खासतौर पर महिलाओं के लिए विशेष फीचर्स के साथ डिज़ाइन की गई शानदार, छोटी, स्मार्ट और आधुनिक स्मार्टवॉच- ‘लिली’ काे लांच किया है। यह गार्मिन इंडिया की ओर से अपनी तरह की पहली स्टाइलिश स्मार्टवॉच है, जिसकी शुरुआती कीमत रु 20990 है।
क्लासिक, ज्वेलरी जैसे इस टाईमपीस लिली में महिलाओं के लिए हेल्थ फीचर्स शामिल किए गए हैं जैसे मैन्स्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग और नया लांच किया गया प्रेगनेन्सी ट्रैकिंग फीचर जिसके द्वारा गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य, वैलनैस और एक्टिविटी डेटा पर पूरी निगरानी रख सकती हैं।
गार्मिन कनेक्ट ऐप™ और कम्पेटिबल गार्मिन स्मार्टवॉच के माध्यम से यूज़र महिलाएं गर्भावस्था के लक्षणों, बेबी के मुवमेन्ट्स, ब्लड ग्लुकोज़ पर निगरानी रख सकती हैं। कस्टमाइज़ेबल रिमांइडर सेट कर सकती हैं और व्यायाम एवं पोषण आदि के सुझाव पा सकती हैं। इसके अलवा यह वॉच उन्हें स्ट्रैस टै्रकिंग, बॉडी बैटरी मॉनिटरिंग के साथ-साथ कई स्पोर्ट्स गतिविधियों पर निगरानी रखने में भी मदद करती है। महिलाओं के लिए और खास बनाते हुए लिली को 34 एमएम वॉच केस, अनूठे टी-बार लग्स के साथ डिज़ाइन किया गया है।
Post a comment