कोलकाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में 20 और असम में छह रैली करेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल में करीब 50-50 चुनावी रैलियां करने का शेड्यूल है। इसकी शुरुआत सात मार्च को ब्रिगेड मैदान में मोदी की रैली से होगी। इस रैली के लिए भाजपा ने 10 लाख से ज्यादा लोग जुटाने का दावा किया है।
पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा बंगाल चुनाव अभियान में पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। पीएम मोदी खुद पिछले एक महीने में तीन बार बंगाल का दौरा कर चुके हैं। इसके अलावा वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं।
Post a comment