नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से लगातार दो दिन असम और पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के खड़गपुर और असम के छाबुआ में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रैली के दौरान वह भाजपा के विकास के एजेंडे के बारे में लोगों को बताएंगे। साथ ही उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि दोनों राज्यों में लोग एनडीए की सरकार चाहते हैं, यह स्पष्ट है। आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बंगाल के पुरुलिया और असम के करीमगंज में रैली को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोटिंग की तो अपील की साथ ही विपक्ष पर भी जमकर प्रहार किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके पास ना तो नेता और और ना ही नीति। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बंगाल में वामपंथियों के साथ 'लाल सलाम' कर रही है वहीं, केरल में उनके बीच नूरा-कुश्ती का खेल जारी है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तहत आठ चरणों में मतदान होना है जबकि असम में यह तीन चरणों में संपन्न होगा। भाजपा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए संघर्षरत है, वहीं असम में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने की कोशिशों में है।
Post a comment