कल्याण
कल्याण में शादी के एक आयोजन में 700 लोग शामिल हुए। कोरोना के नियमों का जम कर उल्लंघन किया गया। आयोजक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें कि ऐसे मौके पर सिर्फ 50 लोगों की मौजूदगी की ही इजाजत है। इस बारे में तब निर्णय लिया गया, जब कल्याण डोंबिवली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (KDMC) के अधिकारियों को यह सूचना मिली कि एक शादी समारोह में कोरोना के नियमों का पालन नहीं हो रहा है।
ये विवाह समारोह 10 मार्च को आयोजित किया गया था। कल्याण पूर्व में आयोजित इस समारोह स्थल पर जब नगरपालिका अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने वहां 700 से ज्यादा लोगों को मौजूद पाया।
Post a comment