पुणे
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इंग्लैंड का वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा सफल रन चेज है। इंग्लैंड की इस शानदार जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो। बेयरस्टो ने 112 गेंदो में 110.71 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और सात छक्के निकले। इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करने के बाद बेन स्टोक्स ने कहा कि उनकी यह टीम किसी भी लक्ष्य से नहीं डरती है। उन्होंने कहा कि हमारे लिये सबसे अच्छी बात यह रही कि एक टीम के तौर पर हम अपने रवैये से नहीं भटके। पहले वनडे के बाद हम निराश थे। भारत के बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी आज हम आसानी से जीत दर्ज कर के खुश हैं। स्टोक्स ने पिच को बल्लेबाज़ी के लिए मददगार बताते हुए कहा, यह अच्छा विकेट था। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हम किसी भी लक्ष्य से नहीं डरते। मेरे और टीम के नजरिये से यह जरूरी था कि हम अपना नेचुरल खेल खेलें। हमने तय किया था कि मैं स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाऊंगा और जॉनी बेयरस्टो अपने तरीके से खेलेगा। वह शानदार लय में है।
Post a comment