भदोही
भदोही में लालानगर टोल प्लाजा के पास शनिवार की रात खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार सिफ्टडिजायर कार भिड़ने से उसमें सवार वाराणसी जिले के बड़ागांव निवासी दो लोगों की स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी होते ही पीड़ित परिजन स्थल पर पहुंच गए। एक ही साथ तीन मौत से परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। वाराणसी जिले के बड़ागांव निवासी राधेश्याम तिवारी की सिफ्टडिजायर कार में आधा दर्जन युवक सवार होकर प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। इस बीच देर रात कार जैसे ही लालानगर टोल प्लाजा स्थित एक ढाबा के पास पहुंची पहले से खड़े कंटेनर में भिड़ गई। कंटेनर में कार भिड़ने की आवाज इतनी तेज हुई कि आसपास के लोग चौक उठे। ट्रक से भिड़ते की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार गोलू कुमार पुत्र मुन्नू गौतम, दीपू वेनवंशी पुत्र कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई।
Post a comment