मुंबई
सोने की कीमत में आज 147 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, अभी भी सोना ऑल टाइम हाई से करीब 12 हजार रुपए सस्ता है। अभी सोना 44,081 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। वहीं चांदी 64,276 रुपये प्रति किलो के स्तर पर है। आज सोना सस्ता हुआ है, लेकिन चांदी की कीमत बढ़ी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 147 रुपए सस्ता हुआ है। अब सोने की कीमत 44,081 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। पिछले सत्र में सोने की कीमत 44,228 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में 1036 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई है, जिसके बाद चांदी 64,276 रुपए प्रति किलो के स्तर पर आ चुकी है। पिछले सत्र में चांदी 63,240 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। आज सोने की कीमत में मामूली बढ़त दर्ज की गई है, जबकि चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है।
Post a comment