नई दिल्ली
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी का इनाम हिटमैन रोहित शर्मा को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में मिला है। रोहित शर्मा एक बार फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। साथ ही साथ उन्होंने फिर से कैरियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। रोहित शर्मा ने मोटेरा में पिंक बॉल से खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 96 गेंदों में 66 और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाए थे। इसी के दम पर वे 14वें से 8वें स्थान पर पहुंचे हैं।
रोहित शर्मा ने छह पायदानों की छलांग लगाई है। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद वे 19वें से 14वें पायदान पर पहुंचे थे। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट कैरियर में दूसरी बार टॉप 10 में जगह बनाई है। इससे पहले भी 742 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल रहे हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं, जिसमें विराट कोहली पांचवें, रोहित शर्मा 8वें और चेतेश्वर पुजारा 10वें नंबर पर हैं। इस मैच से पहले पुजारा 8वें नंबर पर थे, लेकिन शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने रैंकिंग में नुकसान झेला है। वहीं, 919 अंकों के साथ न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर 891 अंकों के साथ स्टीव स्मिथ तैनात हैं। तीसरे नंबर पर मार्नस लाबुशाने हैं।
Post a comment