गोरखपुर
कोरोना फिर से पांव पसार रहा है। होली पर बाहर से लौट रहे लोगों में संक्रमित भी शामिल हैं। ऐसे में फिर सावधान हो जाने की जरूरत है। मुंबई व अन्य जगहों से आने वालों में संक्रमण मिलने लगा है।
रविवार को एयरपोर्ट से लिए गए एक यात्री का नमूना पॉजिटिव आया है। इससे हड़कंप मच गया है। एंटीजन किट से जांच के बाद आरटी-पीसीआर से हुई जांच में यात्री संक्रमित मिला है। इसके पूर्व मुंबई से आए दो लोगों में संक्रमण मिल चुका है। पंचायत चुनाव व होली के मद्देनजर दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान है। ऐसे में सावधानी ही हमें बचाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। जरूरत है कि हम भी सतर्क हो जाएं और कोरोना से बचाव के नियमों का पूर्णतया पालन करें। रविवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1934 निगेटिव व सात में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें एक नमूना एयरपोर्ट से लिया गया था। कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के जरिये सोमवार को पता किया जाएगा कि वह यात्री कहां से आया है और कहां का रहने वाला है। हालांकि एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री को कंट्रोल रूम से फोन कर 14 दिन होम क्वारंटाइन होने की सलाह दी जा रही है। फिर भी एहतियात के तौर पर पॉजिटिव आए यात्री के यहां स्वास्थ्य टीम जाएगी और उन्हें विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश देगी। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि यदि संक्रमित में कोई लक्षण नजर आए तो उनकी जीनोम टेस्टिंग भी कराई जाएगी। जांच के लिए नमूना किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) भेजा जाएगा।
Post a comment