मुंबई
बोरीवली स्थित मनपा के खेल मैदान पर कब्जा जमाकर क्रिकेट का टर्फ बनाने का मामला सामने आया । मनपा के मैदान पर कब्जा जमाने वाले ने लोगों से पैसा लेकर उन्हें क्रिकेट सिखाने का काम कर रहा था। मनपा द्वारा क्रिकेट मैदान पर अवैध रूप से किए गए कब्जे पर कार्रवाई के दौरान भूमाफिया ने मनपा की गाड़ी के कांच भी तोड़ दिया। मनपा आर मध्य वार्ड ने अवैध रूप से कब्जा करने वाले के खिलाफ बोरीवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया ।
बता दें कि बोरीवली पश्चिम स्थित कांदीवली गांव में साईं बाबा नगर में खेल मैदान के लिए आरक्षित भूखंड पर कब्जा जमाकर उस पर टर्फ बना लिया था। टर्फ पर स्थानीय लोगों से पैसा लेकर उन्हें क्रिकेट सिखाने का काम एवं भाड़े पर देकर उससे पैसा कमाने का काम किया जा रहा था। मनपा की टीम बुधवार को तोड़क कार्रवाई करने गई थी। इसी दौरान मनपा की जमीन को अपना बताकर कुछ लोग मनपा आधिकारियों से गाली गलौज करने लगे इतना ही नहीं मनपा की टीम पर दबाव बनाते हुए रोकने का प्रयास किया गया। मनपा की ओर से अवैध रूप से कब्जा किए गए मैदान पर से सामग्री हटाने के लिए जेसीबी का उपयोग किया गया था, जिस पर पत्थर से उसके कांच तोड़ दिए गए और उसके चालक के साथ मारपीट भी की गई। इतना ही नहीं भूमाफिया की दादागिरी इतनी बढ़ी थी कि मनपा की जमीन को खुद की जमीन बताकर मनपा अधिकारियों के साथ भी हाथापाई की। मनपा प्रशासन ने तत्काल बोरीवली पुलिस स्टेशन में कार्य में अड़ंगा डालने वाले कुणाल केरकर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और खेल मैदान पर किए गए कब्जे को ढहा दिया।
Post a comment