बॉलीवुड फिल्मइंडस्ट्रीमें लगातार सुपरहिट फिल्मों के रीमेक या फिर दूसरे भाग बन रहे हैं। प्रोड्यूसर्ससफल फिल्मों को ब्रांड में तब्दील करके जमकर रुपए छापना चाहते हैं, जिस कारण वो ऐसे फैसले ले रहे हैं। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं किदिया मिर्जा और आर माधवन स्टारर 'रहना है तेरे दिल में' का रीमेक बनने वाला है, जिसके लिए निर्माता स्टारकास्टकी तलाश में हैं। यह अपने दौर की कल्टफिल्मों में शामिल है, जिस कारण हर कोई जानने के लिए बेचैन है किइसमें कौन-कौन दिखाई देगा? ताजा रिपोर्ट की मानें तो 'रहना है तेरे दिल में' के लिए स्टारकास्टफाइनल हो चुकी है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है किइसमें विक्कीकौशल और कृतिसेनन पहली बार साथ में दिखेंगे। फिल्मसे जुड़ेसूत्र ने बताया है कि'रहना है तेरे दिल में' के निर्माता फिल्मके लिए एक नई स्टारकास्टकी तलाश में थे। ऐसे में उनके दिमाग में विक्कीऔर कृतिके नामदिमाग में आए। कृतिसेनन और विक्कीकौशल भी इस इस फिल्मके लिए तैयार हो गए हैं और मेकर्सने इन्हें साइन कर लिया है। इनके नामों की आधिकारिक घोषणा जल्दही कर दी जाएगी।
कृति संग विक्की
बॉलीवुड फिल्मइंडस्ट्रीमें लगातार सुपरहिट फिल्मों के रीमेक या फिर दूसरे भाग बन रहे हैं। प्रोड्यूसर्ससफल फिल्मों को ब्रांड में तब्दील करके जमकर रुपए छापना चाहते हैं, जिस कारण वो ऐसे फैसले ले रहे हैं। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं किदिया मिर्जा और आर माधवन स्टारर 'रहना है तेरे दिल में' का रीमेक बनने वाला है, जिसके लिए निर्माता स्टारकास्टकी तलाश में हैं। यह अपने दौर की कल्टफिल्मों में शामिल है, जिस कारण हर कोई जानने के लिए बेचैन है किइसमें कौन-कौन दिखाई देगा? ताजा रिपोर्ट की मानें तो 'रहना है तेरे दिल में' के लिए स्टारकास्टफाइनल हो चुकी है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है किइसमें विक्कीकौशल और कृतिसेनन पहली बार साथ में दिखेंगे। फिल्मसे जुड़ेसूत्र ने बताया है कि'रहना है तेरे दिल में' के निर्माता फिल्मके लिए एक नई स्टारकास्टकी तलाश में थे। ऐसे में उनके दिमाग में विक्कीऔर कृतिके नामदिमाग में आए। कृतिसेनन और विक्कीकौशल भी इस इस फिल्मके लिए तैयार हो गए हैं और मेकर्सने इन्हें साइन कर लिया है। इनके नामों की आधिकारिक घोषणा जल्दही कर दी जाएगी।
Post a comment