एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी भड़ास निकाली। वह सुशांत के फैंस द्वारा लगातार हो रही ट्रोलिंग से परेशान हैं। अंकिता सोशल मीडिया पर जब भी कोई फोटो-वीडियो शेयर करती हैं, सुशांत के फैंस उन्हें भला-बुरा कहते हैं और गालियां देते हैं। अंकिता इस बात से बेहद दुखी हैं। सुशांत की 14 जून, 2020 को रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई थी जिसकी जांच सीबीआई कर रही हैं। अंकिता ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा, मैं भी डिप्रेशन से गुजर चुकी हूं, लेकिन मैंने शायद इन चीजों को जताया नहीं, मैं भी बहुत बुरी हालत में थी। मुझे भी तकलीफ हुई। मुझे भी बहुत रोना आया था। तब मेरे साथ कोई नहीं था पर मेरा परिवार था मेरे साथ। और मेरे कुछ फैंस जो आज भी मेरे साथ खड़े हैं। अंकिता ने सुशांत के फैंस से गुजारिश की कि वह उनपर उंगलियां ना उठाएं, क्योंकि वह उनकी कहानी नहीं जानते।
अंकिता ने कहा, 'सबकी अपनी-अपनी मोटिव होती हैं लाइफ में। सुशांत हमेशा लाइफ में आगे बढ़ना चाहते थे और यही उन्होंने किया। वो चला गया अपने रास्ते। उसके लिए मैं गलत साबित होती हूं? मुझे क्यों गालियां दी जाती हैं? मैं क्या गलत किया? आप लोग मेरी कहानी नहीं जानते तो मुझे ब्लेम करना बंद कीजिए। ये बेहद दर्दनाक होता है।’ अंकिता आगे बोलीं, 'मुझे दोष देना बंद कीजिए, क्योंकि मैं कहीं हूं ही नहीं सीन में। मैं किसी की लाइफ में इतने सालों से थी ही नहीं । पर मेरी एक जिम्मेदारी थी उसकी तरफ और वो मैंने पूरी की अच्छी तरह से। अगर आपको मैं पसंद नहीं तो मुझे फॉलो करना बंद कर दें।'
Post a comment