नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके कार्यालय ने पुष्टि की है कि उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि, देश के टॉप ऑफिस से बाहर जाने की वजहें अभी साफ नहीं हैं। पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर एक बड़े अधिकारी ने कहा, 'उन्होंने 15 मार्च को कार्यभार त्याग दिया है।'
उत्तर प्रदेश काडर के 1977 बैच के आईएएस अधिकारी पीके सिन्हा का कार्यकाल पीएम मोदी के कार्यकाल के बराबर था। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सिन्हा कैबिनेट सेक्रेटरी रहे। उन्होंने यूपीए काल में नियुक्त अजित सेठ का स्थान लिया था। कैबिनेट सेक्रेटरी बनने से पहले वह पावर और शिपिंग मिनिस्ट्री में सेक्रेटरी थे।
Post a comment