नई दिल्ली
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हृदय संबंधी बाईपास सर्जरी हुई । राष्ट्रपति भवन के एक बयान में यह जानकारी दी गई । बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति की सर्जरी सफल रही और उनकी हालत स्थिर है। बयान के अनुसार, ‘‘ उनकी हालत स्थिर है और वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम उनकी सेहत पर करीबी नजर रख रही है । ’’ राष्ट्रपति को शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था ।
Post a comment