मुंबई/ नाशिक
कोरोना की वजह से नाशिक में आयोजित होने वाले 94वें साहित्य सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है। यह सम्मेलन 26,27 और 28 मार्च को आयोजित किया गया था। साहित्य महामंडल के अध्यक्ष कौतिकराव ठाले पाटिल ने कहा कि आने वाले समय में कोरोना के प्रभाव में कमी आने पर सम्मेलन को दोबारा आयोजित करने पर विचार किया जाएगा। कोरोना की वजह से इस वर्ष साहित्य सम्मेलन आयोजित नहीं करने का फैसला किया गया था, लेकिन नवंबर 2020 के मध्य से कोरोना संक्रमण में कमी आ गई थी और दिसंबर तक कोरोना मरीजों की संख्या काबू में आ गई थी। ऐसे में साहित्य प्रेमियों की मांग पर ध्यान देते हुए नाशिक में साहित्य सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। हालांकि एक बार फिर से कोरोना का प्रभाव बढ़ने के बाद साहित्य सम्मेलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन स्थगित होने के बावजूद अध्यक्ष सहित सभी आमंत्रित साहित्यकारों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह सम्मेलन 2021 में ही आयोजित हो, ऐसी महामंडल की अपेक्षा है। 94वें साहित्य सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर थीं। निधि संकलन और अन्य तैयारियां तेजी से चल रही थी, लेकिन कोरोना फिर तेजी से फैलने लगा। साहित्य महामंडल ने नाशिक में कोरोना के असर में कमी आने का इंतजार किया, लेकिन कोरोना के प्रसार में कमी के चिन्ह नजर आने की वजह से सम्मेलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
Post a comment