अन्य कंपनियों की बिजली महंगी
मुंबई
आगामी एक अप्रैल से महावितरण की घरेलू बिजली सस्ती होगी, जबकि बेस्ट, टाटा, अडानी की बिजली महंगी होगी। राज्य बिजली नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित की है। नई दरें एक अप्रैल से प्रभावी होगी।
फिलहाल महावितरण कंपनी अपने घरेलू उपभोक्ताओं को एक फीसदी की राहत देगी। ग्राहकों को यह बिजली 7.58 रुपए प्रति यूनिट पड़ेगी। अडानी कंपनी की बिजली दर में 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। अडानी कंपनी के ग्राहकों को एक अप्रैल से प्रति यूनिट 6.53 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बेस्ट की बिजली दर में 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इससे बेस्ट की बिजली दर बढ़कर प्रति यूनिट 6.42 रुपए हो जाएगी। टाटा पॉवर के ग्राहकों को भी 1 अप्रैल से बढ़ी हुई दर देनी होगी। टाटा पॉवर इस्तेमाल करनेवाले ग्राहकों को प्रति यूनिट 5.22 रुपए का भुगतान करना होगा।
Post a comment