अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई
नई दिल्ली
बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के खिलाफ आयकर विभाग की ओर से की गई ताजा कार्रवाई को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर सरकार की ओर से शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोर्चा संभाला। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि जब हमारी सरकार में आयकर विभाग कर चोरी के मामले में कार्रवाई करता है, तो उस पर सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन साल 2013 में जब इन कलाकारों पर इस मामले में कार्रवाई हुई थी तब किसी ने भी सवाल नहीं उठाया था।
व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि यह जानना राष्ट्र हित में है कि क्या कुछ चोरी हो रहा है। निर्मला सीतारमण ने कहा, 'मैं किसी मामले का जिक्र नहीं करूंगी और ना व्यक्तिगत तौर पर किसी का नाम लूंगी, लेकिन जब हमारी सरकार के दौरान ऐसी कार्रवाई होती है तो जानबूझकर सवाल उठाए जाने लगते हैं, जबकि साल 2013 में इन लोगों पर कार्रवाई हुई थी तब यह कोई मुद्दा नहीं था! तब इस पर किसी ने कुछ नहीं कहा था, लेकिन आज यह मुद्दा है..।'
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि क्या यह दोहरा रवैया नहीं है। हमें राष्ट्रीय हित के लिए जानना चाहिए कि क्या कर चोरी की जा रही है। मैं किसी विशेष मामले पर टिप्पणी नहीं कर रही हूं, लेकिन यदि यह विशेष नामों से संबंधित है तो मैं पूछना चाहती हूं कि क्या हमें यह सवाल उठाना नहीं चाहिए कि क्या कोई गंभीर गड़बड़ी या चूक की जा रही थी। क्या हमें इसके तह तक नहीं जाना चाहिए कि जो किया जा रहा था वह गलत था या नहीं।
Post a comment