नई दिल्ली
अपने उच्चतम भाव से करीब 12000 रुपये तक सस्ता हो चुका सोना पिछले 4 दिन में करीब 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है। सहालग यानी शादियों के सीजन से पहले सोने-चांदी के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते के अपने अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का मूल्य 44332 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और आज यानी 18 मार्च गुरुवार को सोना 45253 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चांदी इस दौरान 1749 रुपये मजबूत हुई है। भारत में सोना वापस 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70,000 से 72,000 रुपए प्रति किलो तक ऊपर जा सकती है।
Post a comment