विधानपरिषद में उठा धनगर समाज आरक्षण का मुद्दा
मुंबई
धनगर समाज को आरक्षण देने के साथ -साथ समाज के उत्थान के लिए सरकार कटिबध्य है। धनगर के समाज के विकास के संबंध में विभाग ने 13 विकास योजना के लिए निधि उपलब्ध की जाएगी। विधानपरिषद में सदस्य के सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने यह बात कही,उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बीच वर्ष 2020 -21 में समाज के विकास के लिए 51 करोड़ रुपए निधि वितरित की गई और आने वाले समय में समाज के उत्थान के लिए बड़ी संख्या में निधि उपलब्ध की जाएगी।शुक्रवार को कांग्रेस सदस्य शरद रणपिसे ने प्रश्नकाल के माध्यम से धनगर समाज के आरक्षण और समाज के विकास का मुद्दा सदन में उठाया था, जिसके जवाब में सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे बोल रहे थे। इस दौरान विपक्ष नेता प्रवीण दरेकर, भाई जगताप,विनायक मेटे, सदाभाऊ खोत,महादेव जानकर कपिल पाटिल सहित कई अन्य सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया।
Post a comment