बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जिसे यशराज बैनर बहुत बड़े स्तर पर शूट करने जा रहा है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। सलमान खान और कटरीना कैफ की 'टाइगर' सीरीज दर्शकों को बहुत पसंद हैं और जब ये दोनों मिलकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं तो दर्शक सीटियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार, कैटरीना कैफ ने अभी से 'टाइगर 3' के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वो लगातार एक्शन सीन्स के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। कैटरीना कैफ इन दिनों किक-बॉक्सिंग से लेकर कॉम्बेट ट्रेनिंग ले रही हैं, ताकि वो 'टाइगर 3' में धमाल मचा सकें।
फिल्म से जुड़े सूत्र के अनुसार, ‘फिल्म 'टाइगर 3' के डायरेक्टर मनीष ने अपने लीड एक्टर्स को बोला है कि वो अपने आपको जबरदस्त एक्शन सीन्स के लिए तैयार रखें। मनीष से सलाह मिलते ही सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अपने ऊपर मेहनत करना शुरू कर दिया है। कैटरीना कैफ इन दिनों यास्मिन कराचीवाला के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं और उन्होंने साउथ कोरियन मार्शन आर्ट्स मास्टर के साथ भी ट्रेनिंग के लिए हाथ मिलाया है।’ अगर सलमान खान की बात करें तो साउथ कोरिया की एक्शन टीम भारत आ चुकी है, जो भाईजान को ट्रेनिंग दे रही है। फिल्म 'टाइगर 3' में मेकर्स किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, जिस कारण सलमान और कैटरीना भी काफी गंभीरता से ट्रेनिंग कर रहे हैं।
Post a comment